© 2020 Penguin India
सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा ‘कोट’ किए जाने वालों शायरों में से एक, त्रिपुरारि उर्दू के शायर और अफ़्साना निगार हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिन्दी और उर्दू अदब की पढ़ाई की। फिर मास कम्युनिकेशन में एमए किया। 2017 में योरकोट हिमालयन राइटिंग फ़ेलोशिप मिली। 2018 में लिट् ओ फ़ेस्ट बेस्ट मैन्यूस्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। 2019 में इनकी रचनाओं को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ग्यारहवीं क्लास, और 2020 में इनकी रचनाओं को भारती भवन की आठवीं क्लास की हिन्दी टेक्स्टबुक में शामिल किया गया। समस्तीपुर (बिहार) में जन्मे त्रिपुरारि, फ़िलहाल मुम्बई में रहते हुए फ़िल्म/टीवी के लिए गीत स्क्रिप्ट लेखन कर रहे हैं।