© 2020 Penguin India
ओड़िशा राज्य सिविल सेवा के अधिकारी रहे प्रदीप दाश जाने-माने कथाकार हैं। सामाजिक-ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित दस कथा-संग्रह और चार वृहद उपन्यासों से प्रदीप दाश ने ओड़िआ साहित्य जगत में एक विशेष पहचान बनाई है। दाश का पहला कथा-संग्रह घूम पहाड़र नई सन् 1997 में प्रकाशित हुआ, जिसके कई संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। दाश के अन्य कहानी संग्रह हैं बरबर, मीमांसा, ससेमिरा, राधा तमाळ, सुत उवाच, नवानी देहि, अरुंधतिरा आलुअ, पितृ प्रयाग और अर्घ्य।