© 2020 Penguin India
दिलचस्प लोगों की प्रेरणादायक सच्ची कहानियाँ जो कि सुधा मूर्ति की किताब के पन्नों में बसी हुई हैं हमारे ऊपर अमिट छाप छोडती हैं। यह किताब केवल उन पुरुषों और महिलाओं को संकलित कर पाई हैं जिनसे सुधा मूर्ति की व्यक्तिगत भेंट अपने सामाजिक कार्यों के दौरान हुई। अवश्य ही अन्य लोगों के पास भी साझा करने के लिए ऐसी अनेक रोचक कहानियाँ होंगी।
एक नई शुरुआत जीवन की ऐसी ही बीस सच्ची यादगार कहानियों का संग्रह है। जिनका चयन स्वंय सुधा मूर्ति के हाथों उन प्रविष्टियों में से हुआ है जो कि पेंगुइन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आई थीं। ये कहानियाँ रोज़मर्रा के उलझन भरे पलों से जूझने के बारे में होने पर उम्मीद, विश्वास, दया और ख़ुशी, जिनकी जीवन में भरमार है को अपने में समेटे हुए हैं।
प्रेरणादायक और हौसलाप्रद, यह एक ऐसा संकलन है जो कि ऐसे प्रत्येक पाठक को मंत्रमुग्ध और आनंदित कर देगा जिसे मानव-हृदय की अच्छाई में विश्वास है।
Imprint: Penguin Swadesh
Published: Mar/2024
ISBN: 9780143460299
Length : 184 Pages
MRP : ₹250.00
Imprint: Penguin Audio
Published:
ISBN:
Imprint: Penguin Swadesh
Published: Mar/2024
ISBN:
Length : 184 Pages
MRP : ₹250.00
दिलचस्प लोगों की प्रेरणादायक सच्ची कहानियाँ जो कि सुधा मूर्ति की किताब के पन्नों में बसी हुई हैं हमारे ऊपर अमिट छाप छोडती हैं। यह किताब केवल उन पुरुषों और महिलाओं को संकलित कर पाई हैं जिनसे सुधा मूर्ति की व्यक्तिगत भेंट अपने सामाजिक कार्यों के दौरान हुई। अवश्य ही अन्य लोगों के पास भी साझा करने के लिए ऐसी अनेक रोचक कहानियाँ होंगी।
एक नई शुरुआत जीवन की ऐसी ही बीस सच्ची यादगार कहानियों का संग्रह है। जिनका चयन स्वंय सुधा मूर्ति के हाथों उन प्रविष्टियों में से हुआ है जो कि पेंगुइन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आई थीं। ये कहानियाँ रोज़मर्रा के उलझन भरे पलों से जूझने के बारे में होने पर उम्मीद, विश्वास, दया और ख़ुशी, जिनकी जीवन में भरमार है को अपने में समेटे हुए हैं।
प्रेरणादायक और हौसलाप्रद, यह एक ऐसा संकलन है जो कि ऐसे प्रत्येक पाठक को मंत्रमुग्ध और आनंदित कर देगा जिसे मानव-हृदय की अच्छाई में विश्वास है।