© 2020 Penguin India
मोहन राकेश नई कहानी आन्दोलन के सशक्त हस्ताक्षर थे। पंजाब विश्वविद्यालय से आपने हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम. ए. किया और फिर जीविकोपार्जन के लिए अध्यापन से जुड़े। कुछ सालों तक आपने सारिका के संपादक किया। आषाढ़ का एक दिन,आधे अधूरे और लहरों के राजहंस आपकी प्रसिद्ध रचनाएं हैं। आप संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित लेखक हैं। मोहन राकेश की डायरी हिंदी में इस विधा की सबसे सुंदर कृतियों में एक मानी जाती है।